
सारण डेस्क:- सारण जिले के मकेर में ट्रक के मालिक द्वारा फर्जी कागजात लेकर थाना से वाहन छुड़ाने की प्रयास काफी महंगा पड़ा. फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि मकेर कांड संख्या 89/24 में बालू ट्रक जब्ती को लेकर ट्रक मालिक के द्वारा न्यायालय से फर्जी पेपर लेकर मकेर थाना पहुंचा. ट्रक मालिक द्वारा प्राथमिकी के आइओ एसआइ मेराज खान को दिया. मेराज खान को पेपर की लिखावट, साईन, मोहर पर शंका हुई तो सत्यापन के लिए न्यायालय भेजा. जिस पर न्यायालय से पेपर को फर्जी करार दिया गया. जिसपर धोखाबाजी के मामले में ट्रक मालिक व साथ थाना आये भाई को पुलिस हिरासत लेकर पुछताछ किया. गिरफ्तार ट्रक मालिक जिले के डोरीगंज थाना के सिग्ही गांव निवासी स्व रघुनाथ राय के पुत्र मिथलेश राय व भाई रमेश राय को धोखाधड़ी के आरोप मे मकेर थाने मे काण्ड संख्या 243/24 मे प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.