
सारण :- मकेर थाना की पुलिस नें सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के एक हाइवा ट्रक से 2574.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है की मकेर थाना की पुलिस को मद्यनिषेध इकाई, पटना से सूचना प्राप्त हुई कि मकेर कारगिल पेट्रोल पम्प के सामने रोड पर अंग्रेजी शराब लदी एक हाइवा ट्रक खड़ी है।
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नें त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुँच कर छापामारी पकर दी। छापामारी के क्रम में पुलिस नें उक्त हाइवा ट्रक से 2574.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही हाइवा ट्रक को जप्त कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में शनिवार को मकेर थाना कांड सं0- 114/25, धारा-30 (एं) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया की यह शराब की खेप महेश राय का है। जिसे हमलोग उसके घर पहुँचाने जा रहे थे।दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस नें महेश राय को उनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान, रामजी मांझी का पुत्र दीपक कुमार, धर्मनाथ राय का पुत्र पंकज कुमार,दोनों परसा थाना क्षेत्र परसादी गांव का बताया जाता हैं। वहीं तीसरा अभियुक्त की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के जमीरा गांव का स्व० फुलेश्वर राय का पुत्र महेश राय बताया जाता हैं।
इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।