गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत भवन के समीप पोल पर लगे बिजली का ट्रांसफरमार की पोल पूरी तरह ध्वस्त दिख रही हैं।
बताया जाता हैं की पूर्व में बढ़ आने के कारण बिजली की पोल छतिग्रस्त हो गई थी ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन विभाग कों देने के वाजूद भी पोल की मरम्त नहीं हो पाई ऐसे में लगता हैं की बिजली विभाग के कर्मी किसी बड़ी अनहोनी का इन्तजार कर रहे हैं।
वही हाल फिलहाल में अज्ञात ट्रक नें हाई वोल्टेज की पोल में टक्कर मार कर फरार हो गया हैं हाई वोल्टेज की तार आम के पेड़ पर जाकर रुका हुआ हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारीयों नें अपना आँख बंद कर लिया हैं वहीं आम के पेड़ में हाई वोल्टेज के तार टांग कर लाइन चलाया जा रहा है।
ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना घटती हैं तो इसका जिमेवार कौन होगा?
ग्रामीणों का कहना है की जिस दिन सें ट्रक नें हाई वोल्टेज के पोल में टक्कर मारी है उस दिन सें पुरे टोले में लाइट की समस्या उत्पन्न हो गई है। बिजली विभाग के लाइन मैन या कोई भी विभागये कों फोन करने पर तो वे लोंग फोन रिसीव करने का नाम ही नहीं लेते हैं अगर फोन रिसीव कर भी लेते हैं तो बोला जाता की आ कर ठीक कर दिया जाएगा।
लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा बरिया अधिकारी कों फोन के माध्यम सें सूचित किया गया है।
वहीं अब ग्रामीणों का कहना हैं की वरीय अधिकारी क्या करवाई करते हैं बिजली कों ठीक कराते हैं या वे भी हम सब ग्रामीणों की बात कों अनदेखा करते हैं?