सारण :- पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर में गुरुवार को प्रधानाध्यापकों को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षकों ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से एक अभियान चलाकर विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों को दवा खिलायी जानी है। उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में दवा को खाली पेट नही खिलाना है इसीलिए बच्चों को मध्याह्न भोजन के बाद ही दवा खिलाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए विद्यालयों में फाइलेरिया कक्षा का आयोजन कर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रेरित करें।
प्रशिक्षण में प्रवीण कुमार, श्यामबिहारी प्रसाद यादव, नागेंद्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, अजय कुमार यादव, संजय सिंह, अखिलेश पांडेय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।