* 170 छात्र-छात्राओं में 160 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया बाजार के बगल में स्थित टी के कोचिंग सेंटर तरैया के विद्यार्थियों ने इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा परिणाम लाया है। कोचिंग के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक से उतीर्णता हासिल की है। कोचिंग के 170 छात्र-छात्राओं में 160 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। कोचिंग के रिजल्ट से अभिभावकों में खुशी का माहौल है। कोचिंग के संचालक तानू सिंह ने कहा कि सभी बच्चों ने पूरे लगन व तन मन से परीक्षा की तैयारी किया था जिसका परिणाम दिख रहा है। मैं इन सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने बताया कि शिक्षक नेसार अहमद के पुत्र सरवर शाहनेवाज ने 422 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बना है। उसने बताया कि आगे की पढ़ाई कर वह इंजीनियर बनना चाहता है।
कोंध भगवानपुर निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह 415 अंक प्राप्त किया है और वह कंप्यूटर साइंस कर आईटी क्षेत्र में जाना चाहता है। वही तरैया निवासी उमेश सिंह कीपुत्री मुस्कान कुमारी 402 अंक प्राप्त की है और वह डॉक्टर बनना चाहती है।
देवरिया गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह की पुत्री राखी कुमारी 401 अंक प्राप्त की है और वह इंजीनियर बनना चाहती है।
सिरमी गांव निवासी विरेंद्र भगत की पुत्री प्रतिभा कुमारी 382 अंक प्राप्त की है और वह आगे की पढ़ाई पूरी कर इंजीनियर बनना चाहती है।
इस तरह कोचिंग के सभी सफल छात्र छात्राओं ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
कोचिंग के सभी परीक्षार्थियों के अच्छे अंक आने के बाद संचालक तानु सिंह ने सभी टॉपर छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया। वहीं छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षक से आशीर्वाद प्राप्त किया।