
तरैया, सारण।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया जिसमें तरैया के परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है। भागवतपुर पंचायत के भागवतपुर गांव निवासी मुन्ना गिरी के पुत्र गोलू कुमार ने 419 अंक लाकर प्रखंड व जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि आगे की पढ़ाई पूरी कर वह एनडीए में जाना चाहता है। परीक्षा में सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।

वही डुमरी पंचायत के डुमरी गांव निवासी शशि भूषण सिंह के पुत्र निखिल कुमार सिंह जो मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया का विद्यार्थी है ने 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचायत, प्रखंड व जिले का मान बढ़ाया है। डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू के चचेरे भाई निखिल सेल्फ स्टडी कर तथा अपने परिश्रम पर भरोसा कर तैयारी किया था। उसने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।

डुमरी का ही एक लड़का प्रिंस कुमार सिंह 401 अंक लाया है। उसने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।

चंचलिया गांव निवासी बच्चा राम की पुत्री जानकी कुमारी 409 अंक लाकर अपने अभिभावकों व गुरुजनों की मान बड़ाई है। पचभिण्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी की पुत्री गोल्डी कुमारी को 382 अंक प्राप्त हुए हैं। राम कुमार गुप्ता की पुत्री हनी कुमारी 397 अंक लाई है।

सभी सफल परीक्षार्थियों को प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, हरेंद्र सहनी, मां गायत्री ट्यूटोरियल नेवारी के निदेशक मुकेश अभिनंदन, प्रो. ज्वाला प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, गुलाब कुमार यादव, अमित कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दिया है।