
सारण :- अवतारनगर थाना की पुलिस नें थाना क्षेत्र के बलुआ दियर से 200 लीटर देशी शराब बरामद कर तीन तस्कर को किया गिरफ्तार।
बताया जाता है की थाना की पुलिस को सोमवार की गुप्त सूचना मिली की बलुआ दियर से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक देशी शराब लेकर बड़ागोपाल गांव की तरफ जा रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस नें त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ागोपाल अंडर पास के समीप पहुँच कर देखा कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस वाहन को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
बाहन की जाँच की गई तो दो मोटरसाइकिल एवं 200 लीटर देशी शराब बरामद कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बंधू राय का पुत्र गुड्डु कुमार, स्व० छबित राय का पुत्र जीतू कुमार, अनिल राय का पुत्र पवन कुमार, तीनों डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का बताया जाता हैं।
इस संबंध में थाना में सोमवार को कांड सं0-41/25, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
इस दौरान थानाध्यक्ष शशिरंजन के साथ थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।