तरैया, सारण।
तरैया थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। तरैया सीओ अंकु गुप्ता और थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में जमीनी विवाद से संबंधित विभिन्न गांव से तीन नए मामले सामने आए। वही पूर्व के लंबित चार मामलों का निष्पादन किया गया।
जनता दरबार से संबंधित जानकारी देते हुए सीओ अंकु गुप्ता ने बताया कि पोखरेड़ा गांव के दसई शर्मा, भलुआ शंकर डीह के मोहन राय तथा फरीदपुरा के सकलदेव राय ने जमीनी विवाद संबंधित आवेदन पत्र दाखिल किया। सीओं ने बताया कि प्राप्त सभी आवेदनों को जांच के लिए संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी को सौंप दिया गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा। वहीं पूर्व के चार लंबित मामलों का आज निष्पादन किया गया है। मौके पर राजस्व अधिकारी गोपाल कुमार, सीआई योगेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्रा, अंचल कर्मी संजय कुमार समेत अन्य कर्मचारी व फरियादी उपस्थित थे।