तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें एक व्यक्ति को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में नारायणपुर के श्यामलाल राय, उनका पुत्र सत्येंद्र कुमार राय, एवं पोता निशांत कुमार शामिल है। वही पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें राम अयोध्या राय को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। इधर पूर्व के विवाद को लेकर माधोपुर बड़ा गांव निवासी व पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर के श्यामलाल राय को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित पक्षो द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।