
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव में शनिवार की दोपहर आपसी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने अजय कुमार सिंह, उनकी पत्नी अर्चना देवी एवं साली मनीषा कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया।
परिजन नें तीनों घायलों को घायल अवस्था में इलाज के लिए पानापुर सीएचसी लाए जहां चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को छपरा रेफर कर दिया।