छपरा। सोनपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है । सोनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं व लूटपाट करने की फिराक में हैं। इसके बाद एक टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सोनपुर थाना क्षेत्र के भपूरा गांव के शुभम कुमार, दशरथ कुमार उर्फ लूक तथा रोहित कुमार शामिल हैं।
इन अपराधियों से पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि यह सभी अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तीन मोबाइल जब्त किये गये हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि सोनपुर पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षु जीत मोहन कुमार, विजय रंजन कुमार तथा यू आर टी टीम के जवान शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सोनपुर थाने में आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।