
सारण :- जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी जमीर मियां के घर में चोरो नें घुसकर नगद पांच हजार रुपए मोबाइल एवं जेवर की चोरी कर फरार हो गया उसी रात चोरों ने अमीन मियां के घर से दो मोबाइल एवं अनिष मिया के घर से दो मोबाइल एवं मनोज राय के घर से मोबाइल चोरी कर फरार हो गए
चोरों के द्वारा सभी घरों से मोबाइल की चोरी करने के बाद घर वाले इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि कहीं चोर इन मोबाइलों का गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगें। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नें मामले की छानबीन कर रही हैं। समाचार लिखें जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।