सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत अनर्गत खजूरी गांव स्थित एक पौधशाला से चोरों नें बुधवार की रात मोटर एवं चापाकल के हेड की चोरी कर ली
पौधों की खेती करनेवाले पीड़ित किसान एवं मशरक थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय को इस चोरी का पता गुरुवार की सुबह लगी जब वे अपनी पौधशाला पहुँचे।
पीड़ित किसान ने बताया कि खजूरी गांव में मुख्यमंत्री पौधशाला योजनांतर्गत अनुदान लेकर पौधों की सिंचाई के लिए मोटर लगवाया था जिसे चोर चुरा ले गए।इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।