सारण पानापुर
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि सारण तटबंध के निचले इलाके में बसे प्रखंड के पृथ्वीपुर , बसहिया , सोनवर्षा , रामपुररुद्र 161 गांव के सैकड़ों परिवारों को फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नही है।
गंडक नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार एवं कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से बुधवार की सुबह आठ बजे दो लाख तिरानवे हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
हालांकि बाद में पानी के डिस्चार्ज का लेवल कम हुआ है लेकिन गंडक नदी के जलस्तर में प्रति घंटे पांच सेमी की वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि बढ़ते जलस्तर से अभी तक कही कटाव की सूचना नही है। बतादे कि गंडक की तेज धारा के कारण किसानों के सारण तटबंध के निचले इलाकों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि हर वर्ष नदी में विलीन हो जाती हैं। वही सारण तटबंध पर खतरा उत्पन्न हो जाता है।विगत कई वर्षों से बाढ़ की विभीषिका झेल चुके ग्रामीण गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे हुए हैं।