रिपोर्ट शम्भू यादव
न्यूज डेक्स :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 16 मार्च को रिजल्ट जारी करने की घोषणा की है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार की दोपहर तीन बजे इंटर का परिणाम जारी करेंगे इस दौरान बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे।
परीक्षार्थी होली का त्योहार खुशी-खुशी मना सकेंगे।
बीएसईबी ने कहा कि सोमवार को ही रिजल्ट तैयार कर लिया था। सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम भी सोमवार को पूरा कर लिया गया था सभी टॉपर्स की कॉपियां मंगवाने के बाद बोर्ड में एक्सपर्ट के समक्ष हैंड राइटिंग का मिलान भी कराया गया और उसके बाद वाइवा और लिखित टेस्ट भी लिया गया आपको बता दें कि बीएसईबी के द्वारा एक फरवरी, 2022 से 14 फरवरी, 2022 तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी इस परीक्षा में 13.46 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे परीक्षा में पूरी तरह से कड़ाई बरती गई थी और नकल करने वाले छात्रों को निष्कासित किया गया था।
चार साल से लगातार समय से पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता चला आ रहा है।
इस बार भी बोर्ड अपना यह रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। इसलिए इंटर की परीक्षा के एक माह के अंतराल ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है रिजल्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।