
सारण :- जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रात में एक चोर को चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसके बाद जमकर पिटाई कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोरी करने के लिए चोर घर में घुसा था, तभी घर वाले एवं आस-पड़ोस के लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई के बाद घायल चोर को पीएचसी इसुआपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
समाचार लिखे जाने तक मृत चोर की पहचान नहीं हो पाई हैं।
मामले में इसुआपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हॉस्पिटल में जो नाम पता लिखवाया है उस लोकेशन में उस व्यक्ति का कोई अता पता नहीं है। लावारिस शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।