◆ तरैया सीओ ने आश्रितों को प्रदान किया चार-चार लाख रुपये का चेक
तरैया, सारण।
तरैया अंचल कार्यालय में मंगलवार को विशेष प्रकृति आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। डुमरी पंचायत के फरीदनपुर निवासी जगलाल राम के पुत्र शैलेंद्र राम की गत वर्ष नदी में डूबने से मौत हो गई थी। वही भागवतपुर पंचायत के फरीदपुरा निवासी मैनेजर सिंह के पुत्र मुकेश कुमार की वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक के आश्रितों को मिलने वाले बिहार सरकार के विशेष प्रकृति आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। तरैया सीओ अंकु गुप्ता ने मृतक मुकेश कुमार के आश्रित माता उमरावती देवी तथा मृतक शैलेंद्र राम के आश्रित पत्नी ज्ञान्ति देवी को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। मौके पर निक्कू कुमार रणवीर, बीडीसी प्रतिनिधि मुन्ना यादव, गुड्डू राय, राजू राय, सुनील राय, अंचल निरीक्षक योगेंद्र सिंह, अंचल नाजिर रोहित कुमार, अंचल कर्मी संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।