
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तरैया पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न कांडों पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव से शराब कांड के फरार अभियुक्त मंगल राय को गिरफ्तार किया गया। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी मंटू कुमार पांच लीटर फ्रूटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। बेलहरी निवासी राकेश कुमार को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं शीतलपुर गांव निवासी राहुल कुमार एवं संजीव शर्मा को छेड़खानी मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया।