सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के महज बारह दिन बाद ही दुल्हन घर से फरार हों गई हैं।
बताया जाता है कि बिजौली गांव निवासी श्रीभगवान प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार की शादी गत 17 अप्रैल को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत बनकटी गांव निवासी हरेराम प्रसाद की पुत्री पूनम कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बारह दिन बाद गत 29 अप्रैल की रात वह अपने ससुराल से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई।
इस संबंध में नवविवाहिता के पति संजीत कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर अपने पत्नी के अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।