![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2024/05/1676694487151741-0.png?fit=644%2C398&ssl=1)
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध गांव में विद्यालय गई एक छात्रा की शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में अपहृता की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिक की में उन्होंने सीमावर्ती तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी दुर्गेश कुमार, योगेंद्र राय, गुड़िया देवी एवं कोंध गांव के बिट्टू कुमार एवं उपेंद्र पंडित को नामजद किया है।
थानाध्यक्ष नें बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।