सारण :- जिले के पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिए गए आवेदन में अब आवेदकों को मोबाइल नंबर के साथ साथ ईमेल आईडी भी दर्ज करना होगा।
इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा कि ऐसा होने पर प्राथमिकी (FIR ) दर्ज होने की सूचना आवेदक को तुरंत मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी आवेदक के पास अगर एंड्रॉयड मोबाइल नही होगा तो वह परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी दे सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए यह लागू किया गया है।