
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत धेनुकी गांव में अमर शहीद जगदेव बाबू की 101वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के राज्य व्यापी आह्वान पर बड़े हर्षोल्लास के साथ हरेन्द्र प्रसाद के देखरेख में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा नें किया जबकि मंच संचालन हरेन्द्र प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पानापुर जिला पार्षद रत्नेश भाष्कर

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद तैयब , सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद , परमेश्वर महतो , अनिल सिंह ,रंजीत पटेल , ललन ठीकेदार ,किशोरी भगत , बबलू कुशवाहा बच्चा साईं , ब्रृजकिशोर भगत , राधामोहन सिंह , बब्लू कुमार , डाक्टर धर्मेन्द्र यादव , अच्छेलाल सिंह सहित गणमान्य ब्यक्तियों ने अमर शहीद जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन और शोषितों तथा वंचितों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा संघर्ष के उपर प्रकाश डाले।

कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का समापन पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने किया।