तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में तरैया थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पन्द्रह लीटर देसी शराब बरामद किया है, हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी पहले ही फरार हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि मंझोपुर नट बस्ती में छापेमारी किया गया तो मोख्तार नट के घर के समीप झाड़ी से पांच लीटर देसी शराब तथा संग्रामपुर निवासी किरण देवी और लगर नट के यहां भी पांच-पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज पहले ही फरार हो चुके थे। पुलिस मामले में बरामद शराब के आधार पर तीनों व्यक्तियों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।