
सारण :- जिले के परसा थाना क्षेत्र निवासी बस कंडक्टर की गोपालगंज में संदेहास्पद मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हरपुर परसा निवासी स्व भगवान सिंह का पुत्र 52 वर्षीय महेश सिंह बताया जाता हैं। परिजनों में पुत्र रंजन एवं पत्नी के अनुसार महेश सिंह राखी ट्रेवल्स बस पर कुछ वर्षों से कंडक्टर का काम करता था। बस प्रतिदिन गोपालगंज से पटना के लिये सवारी लेकर जाती है।
बताया जाता है कि महेश सिंह बीते रविवार की रात गोपालगंज पहुच कर अपनी पत्नी एवं पुत्री से मोबाइल पर लगभग 25 मिनट तक बातें भी किया था। लेकिन सुबह छः बजे अचानक फोन आया कि महेश अब इस दुनिया मे नही रहे और उसका शव उसी बस से लाया जा रहा है। लेकिन बस से शव को लाने के उपरांत सोनहो में बोलेरो पर रखने एवं सोनहो से परसा पुलिस को सूचना देने की बात परिजनों को शक के घेरे में डाल दिया है।
इधर पुलिस सोनहो चौक पहुंच शव को कब्जे में करना चाही तों शव परिजनों से मिलाने के लिये घर पर हरपुर परसा लाने की बात पर अड़े रहे और अंत में शव को घर लाना पड़ा जहां परिजन शव को देख दहाड़ मार रोते रोते हत्या करने की बाते कह चिल्लाने लगे जबकि बस स्टाफ में कुछ लोगो कहना था कि रात में खाना खाने के बाद महेश सोये तो सोये रह गए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और कंडक्टर की मौत का कारण पता लगाने में जुटी है। मामले में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा। समाचार लिखे जाने तक तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा इधर घटना को लेकर पत्नी पार्वती देवी, पुत्र रवि कुमार, रंजन कुमार, राजा कुमार, पुत्री लक्ष्मी कुमारी एवं सरस्वती कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हैं। वहीं इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ हैं।