
पटना : बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है. ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए. सुशील मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी कार्रवाई में शामिल न हों.
सुशील मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी कार्रवाई में शामिल न हों।
मोदी ने छपरा के भाजपा विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की आड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा किसी के बहकावे में आकर राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान न पहुँचायें। भाजपा विधायकों पर हमले और कार्यालयों में आगजनी-तोड़फोड़ करना निंदनीय है।
नवादा में विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़: अग्निपथ योजना के विरोध के चलते बीजेपी विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इस दौरान विधायक काफी असहज दिखी. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि नवादा में किसी प्रकार का हंगामा है. अचानक हुए इस घटना में विधायक के अलावा, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, वाहन चालक सागर सिंह, गार्ड विभाकर चौधरी और मणिकांत कुमार साथ में रहे मनोज कुमार चोटिल हुए हैं. हालांकि, विधायक द्वारा औपचारिक शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है. बता दें कि नवादा में बड़ी संख्या में छात्र सेना भर्ती की नई नियमावली के खिलाफ गुरुवार की सुबह से हंगामा कर रहे हैं. पहले प्रजातंत्र चौक को जाम किया. फिर रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच गए. आलम ये कि नवादा-जमुई सड़क मार्ग और किउल-गया रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप है.
नवादा में उपद्रवियों ने भाजपा कार्यालय को फूंका: वहीं नवादा भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि “हमलोग को जानकारी हुआ कि अपना भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूरा तोड़फोड़, जो आपलोग देख ही रहे हैं. तोड़फोड़ करके पूरा आग लगा दिया है. पूरा जितना कुर्सी वगैरह था, कागज-पत्तर सबमें आग लगा दिया है. इस योजना का अगर कोई विरोध है तो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध होता है. विरोध का ये थोड़ी मतलब होता है कि आप किसी जगह आग लगा दिजिए. आज आप सुने होंगे हमारे जो वारसलिगंज के विधायक हैं. श्रीमति अरुणा देवी, उनपर भी हमला किया गया. उनपर जानलेवा हमला किया गया. उनकी पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.”