छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के नेवारी बाजार पर दुर्गापूजा के अवसर पर नवयुवक दुर्गापूजा समिति नेवारी के कलाकारों द्वारा महान सामाजिक नाटक औलाद का मंचन किया गया। निर्देशन युट्यूबर रोहन भाई ने किया। जबकि मंच संचालन मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सुभाष कुमार यादव ने किया।
इसके पूर्व मंच का उद्घाटन प्रख्यात शिक्षक मुकेश अभिनंदन एवं प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रख्यात शिक्षक मुकेश अभिनंदन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि औलाद नाटक एक सामाजिक नाटक है।
उन्होंने कहा कि समाज मे अभी भी अशिक्षा है जिसका खामियाजा घर, परिवार और समाज भुगत रहा है। हम सभी को इस पर ध्यान देना होगा। लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने व शिष्टाचारी बनाने के लिए प्रेरित करना होगा। समाज से जब अशिक्षा दूर होगी तभी हमार समाज व राष्ट्र विकसित होगा। शिक्षक श्री अभिनदंन ने पूजा समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा और भरपूर मनोरंजन किया।
कलाकार हरेराम कुमार, भुटेली महतो, आकाश ठाकुर, बिक्कू कुमार, सत्येंद्र राय, दिलीप महतो, जोधा पाठक श्याम बहादुर राय, संजीत कुमार आदि का अभिनय सराहा गया। नाटक का साज सज्जा डॉ राम प्रवेश राय और डॉ राजेश कुमार ने किया। मौके पर विद्या राम, शिक्षक नवल किशोर राय, अर्जुन युवराज, अनिल राम, बिट्टू राय, संतोष कुमार साह, शैलेश कुमार यादव, राहुल कुमार, अरविंद महतो, देवकुमार राम समेत हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।