
सारण :- पानापुर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररुद्र में गत रविवार को राधिका आईटीआई परसा द्वारा आयोजित जीके जीएस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच शुक्रवार को विद्यावती कम्प्लेक्स के प्रांगण में पुरस्कार का वितरण किया गया।
बतादे की दो वर्ग कोटि में आयोजित इस प्रतियोगिता के वर्ग 5 से 8 वर्ग में अभिजीत कुमार सिंह ने पहला, रंजन कुमार साह ने दूसरा एवं प्रकाश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही 9 से 12 वर्ग में आरिफ राजा ने पहला, परी कुमारी ने दूसरा एवं अर्चना कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बैग, कलम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक नितेश कुमार, पूर्वमुखिया अजीत कुमार सिंह, पूर्व सैनिक अनिल कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, अभिमन्यु सिंह, प्रभात सिंह, नवल किशोर राय, राजू कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।