◆ तरैया मढ़ौरा एसएच-73 सड़क पर नेवारी गांव के समीप घटना
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क पर नेवारी गांव में शुक्रवार की दोपहर में एक अनियंत्रित एंबुलेंस की ठोकर से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक नेवारी गांव निवासी सरोज सिंह कुशवाहा का 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार हिमांशु सड़क किनारे अपने दरवाजे पर खेल रहा था। तभी तरैया की तरफ से मरीज को छोड़कर आ रही एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने छात्र को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एम्बुलेंस चालक एंबुलेंस लेकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रेफरल अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर ठोकर मार कर भाग रहे एंबुलेंस का ग्रामीणों ने पीछा किया तो एंबुलेंस चालक गवन्द्री से अफजलपुर के रास्ते भागने लगा। जिसे अगौथर बाजार पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इधर घटना से गुस्साए आक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया-मढ़ौरा एसएस-73 मुख्य सड़क को नेवारी गांव के समीप कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आवागमन सुचारू कराया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, मृतक के पिता सरोज सिंह कुशवाहा बाहर में प्राइवेट नौकरी करते है। घटना के बाद मृतक की मां सीमा देवी, बड़े भाई दीपांशु कुमार 12 वर्ष, छोटे भाई प्रियांशु कुमार 8 वर्ष समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।