सारण :- छपरा में तेज रफ्तार का कहर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाराती से भरे सवारी गाड़ी कों जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवालिया गांव निवासी हरेंद्र भगत के 30 वर्षीय पुत्र दीपक भगत बताया जाता हैं अन्य सभी घायल उक्त गांव के ही बताए जाते हैं
घटना गुरुवार के देर शाम सिवान छपरा मुख्य मार्ग पर एकमा थाना क्षेत्र के माने की बताई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक महिंद्रा सवारी गाड़ी को करीब 50 फ़ीट तक घसीटते लेकर चला गया।
घायलो में चार लोगो की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान दिघवालिया गांव निवासी चंद्रिका राम पुत्र 40 वर्षीय अशोक राम ( चालक) विधाता भगत का पुत्र 70 वर्षीय इन्द्रशन भगत , रामनाथ भगत, का पुत्र 50 वर्षीय प्रहलाद भगत, धर्मदेव भगत का पुत्र 40 वर्षीय विनायक भगत , 25 वर्षीय पंकज भगत, विश्वनाथ भगत, 65 वर्षीय दीनानाथ भगत बताया जाता है।
बतास जाता हैं की गुरुवार के देर शाम रघुनाथपुर से छपरा के शेरपुर बारात जा रहा था। तभी माने गांव के ढाला के पास विपरित दिशा सें छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बारातियों के गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना भयानक था कि ट्रक बाराती गाड़ी को घसीटते हुए करीब 50 फिट तक लेकर चला गया।
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए छपरा रेफ़र कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों की स्थिति गंभीरा बताई जा रही है।