सारण :- जिले के मढ़ौरा अनुमंडल परिसर से मतदाता जागरुकता दिवस पर बच्चों के द्वारा निकली गई रैली को एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी भावी मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता रैली स्कूली बच्चों एवं बीएलओ के द्वारा निकाला गया है। जिनके द्वारा मढ़ौरा मुख्य बाजार में सभी लोगों को नारा के माध्यम से जागरुक करेगें।
इस दौरान बच्चे मतदाता जागरुकता एवं शराब के सेवन नहीं करने के लिए नारे लगाए। मौके पर एसडीएम नलीन प्रताप राणा , डीसीएलआर , बीडीओ सुधीर कुमार , शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य समाज सेवी एवं शिक्षक मौजुद रहे ।