बिहार डेस्क: – गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र सदौवा रामपुर गांव के समीप एनएच-27 पर शनिवार की रात एक अनियंत्रित मिनी पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद उग्र लोगों ने एनएच जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शनिवार की देर रात पुलिस के आश्वासन के बाद उग्र लोग शांत हो गए। उधर, हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग निकला।
बताया जाता है कि सदौवा कोठी गांव निवासी झुमन आलम का पुत्र अफरोज आलम व सदौरा गांव स्थित अपने बहन के यहां आए सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के इटवा पोझिया गांव निवासी अब्दुल सलाम का पुत्र फैयाज आलम एक बाइक पर सवार होकर बरौली अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार के लिए बाइक से खाना लेकर जे रहे थे। इसी बीच सदौवा रामपुर गांव के समीप ही एक अनियंत्रित पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के इटवा पोझिया गांव निवासी अब्दुल सलाम के पुत्र फैयाज आलम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अफरोज आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद उग्र लोगों ने एनएच जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान उग्र लोग पिकअप चालक की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। वहीं, एनएच जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उग्र लोगों को शांत कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। इस दौरान एनएच पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।
स्वजन में कोहराम मचा
सिधवलिया थाना क्षेत्र सदौवा में हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। बताते चलें कि सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के इटवा पोझिया गांव के अब्दुल सलाम का पुत्र फैयाज उर्फ मुन्ना अपने बहनोई सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव निवासी सहाबुद्दीन के यहां विगत चार वर्ष से रहकर सदौवा हाई स्कूल में पढ़ाई करता था। हादसे में युवक की मौत के बाद उसके बहनोई व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।