
बिहार डेस्क:- बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
आरजेडी की सूची के अनुसार पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरण यादव, रोहतास से कृष्णा सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, छपरा से सुधांशु रंजन पांडे, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव और पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार कैंडिडेट बनाए गए हैं.
मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खिरहर, मुंगेर से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा-मधेपुरा से अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह और बेगूसराय से मनोहर यादव विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार बनाए गए हैं.
वहीं, सीपीआई के एकमात्र उम्मीदवार संजय यादव भागलपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि तीन सीट नवादा, समस्तीपुर और पूर्णिया के लिए फिलहाल उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है. जगदानंद सिंह ने कहा कि जल्द ही बाकी तीनों जगहों के लिए भी घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार विधान परिषद के चुनाव में सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश के शासन से ऊब चुकी है।
इसे भी पढ़ें।
- श्मशान घाट पर अतिक्रमण को लेकर दो टोले के बिच विवाद में मारपीट एवं हुई पत्थरबाजी
- जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में मां बेटे सहित नौ घायल
- कैच दी रैन के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में इस बार परिवर्तन तय- सुनील बैठा
- डोर टू डोर संपर्क अभियान में शिक्षकों का मिला भरपूर समर्थन-प्रो. रंजीत कुमार