श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ सारंगपुर डाकबंगला मेला
सारण पानापुर
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगनेवाला मेला श्रद्धालुओं के पहुंचने से गुलजार हो गया है। मेला क्षेत्र जहां फर्नीचर के सामानों से भर गया है वही विभिन्न प्रकार के झूले मेला की शोभा बढ़ा रहे हैं।
बता दे कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से शुरू 24 घंटे के इस मेले में तरैया ,मशरक के अलावे सीमावर्ती सिवान एवं गोपालगंज जिले के हजारों श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य करते हैं।
रविवार को मेले का उद्घाटन माले नेता सभापति राय भोरहाँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह फीता काट कर किया। मौके पर जवाहर कुमार ऊर्फ दरोगा जी, मनोज कुमार, प्रदीप सर, मुन्ना बाबा, प्रदीप कुमार सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।
वही प्रशासनिक स्तर पर घाटों की बैरिकेडिंग कराई गई है एवं एसडीआरएफ की टीम के सदस्य घाटों की निगरानी में तैनात है। वहीं आग से बचाव के लिए जानकारी एवं पोस्टर पंपलेट भी दिया गया। इस दौरान समिति सदस्य, अग्निशमन चालक शरदेंदु कुमार, गृह रक्षा चंचल नट, आदि उपस्थित थे।