छपरा, सारण
माँझी नगर पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय कंचनपुर में मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा द्वारा मॉक ड्रील किया गया। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, मुकुल राय, सुधीर कुमार, नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी एवं अभिषेक कुमार द्वारा आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को आग से बचाव के लिए मॉक ड्रील के माध्यम से तकनीकी गुर सिखाए गए। अग्निशमन विभाग के सदस्यों ने सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगाकर आग बुझाने की तरकीब बताई। अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए हर व्यक्ति में जागरुकता का होना जरूरी है। जागरूकता फैला कर आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं।
इस सम्बंध में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जीनत मसीह ने बताया कि खासकर दीपावली के मौके पर आग से बचाव की जानकारी प्रत्येक लोगों को होनी चाहिए। कर्मियों ने दीये तथा पटाखे जलाने की भी जानकारी बच्चों को दी। इस अवसर पर पोल स्माइल, डॉ शहजाद आलम सहित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू दास, शिक्षक ओमप्रकाश यादव, मंजू कुमारी, रुकसाना परवीन, अल्पना कुमारी, वंदना कुमारी, रिंकू कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।