
गोपालगंज :- जिले के बरौली प्रखंड के बलारा गांव में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरो शोर पर चल रही है मन्दिर की सुंदरीकरण से लेकर यज्ञ मंडप की यज्ञ के बाबत शेष कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं।
यज्ञ के मिडिया प्रभारी दीपक कुमार सहनी समाजसेवी ने बताया कि रुद्र महायज्ञ की शुरुआत 14 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी और 22 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा मन्दिर में ब्रामण्ड गुरु भगवान शिव , गणेश जी के भव्य मूर्तियों की स्थापना होगी चित्रकुट से आ रही कथाकार सु श्री शालनी पांडेय के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराया जाएगा लोगो से अपेक्षा की गई है की जिस तरह से इस भव्य मंदिर के निर्माण में सहयोग दिया गया

उसी तरह मूर्ति स्थापना वा यज्ञ में शामिल हो पुण्य के भागी बने यज्ञ परमहंस विनय बाबा जी और हरिशंकर आचार्य जी महाराज के तत्वाधान में होगा इसमें काशी, अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन से साधु संत पधारेंगे मेले तथा भंडारे का आयोजन होगा,