
दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
सारण :- पानापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहां सह् उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहां के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको ने बुधवार को प्रभात फेरी निकाली तथा नामांकन के लिए छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों को जागरूक किया।
इस दौरान छात्र छात्राएं नामांकन जागरूकता नारे लगाते हुए भोरहां गांव के विभिन्न टोले, रामपुररुद्र बाजार तथा क्वार्टर बाजार होते हुए पुनः विद्यालय में पंहुचे। जहां दीक्षांत सह् सम्मान समारोह में शामिल हुए। वर्ष 2025 के मैट्रिक एवं इन्टर, नवीं एवं ग्यारहवीं के टांपर छात्र छात्राओं को मेडल, कैप, बुक एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।
मैट्रिक के प्रखंड टांपर इस विद्यालय के छात्र अरविंद कुमार ने 464 अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान हासिल किया था। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर, सरपंच प्रतिनिधि दीपेश्वर साह, उपमुखिया विपिन कुमार वार्ड सदस्य अशोक सिंह प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय, कृष्ण कुमार, अभिमन्यु सिंह, आरती देवी, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशिर्वाद स्वरूप मेडल एवं कैप पहनाया।
मौके पर सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।