सारण :- जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर शिव मंदिर में हुई चोरी की घटना का महज 3 घंटे के अन्दर उद्भेदन कर चोरी की गई सामान को बरामद कर एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं एक विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध।
बताया जाता है कि रविवार को जलालपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा मंगोलापुर शिव मंदिर का ताला तोड़कर लाउडस्पीकर एवं उसका मशीन तथा भगवान के जेवरात चोरी कर लिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में हरेन्द्र तिवारी के लिखित आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी
जांच पड़ताल के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
वहीं उक्त चोर के पास से जलालपुर थाना कांड संख्या- 269/24, दिनांक- 03.12.24 जलालपुर बाजार के पंचमुखी हनुमान मंदिर से चोरी गई सामान भी बरामद किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली पिंदी टोला गांव के स्वर्गीय जनार्दन मिश्र का पुत्र संजय मिश्र बताया जाता है
उसके पास से एक बैट्री, एक छोटा एलइडी, एक लाऊडस्पीकर का मशीन, एक प्रेस, 2 संख, और पित्तल के बर्तन समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है।