
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा एवं कोंध पंचायत में तकनीकी प्रबंधक सत्यम की अध्यक्षता में रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
इस चौपाल कार्यक्रम में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण अंतर्गत मोती एवं मशरूम उत्पादन के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेषज्ञो ने बताया कि जब कोई बाहरी कण या परजीवी सीप के अंदर प्रवेश करता है तो सीप इसे सुरक्षा के लिए परतों में लपेटता है। ये परतें समय के साथ मोती का निर्माण करती हैं।
उन्होंने बताया कि मोती की खेती के लिए तालाब या पानी की टंकी की ज़रूरत होती है। सीपों को नदियों या तालाब से इकट्ठा किया जा सकता है या फिर बाजार से भी खरीदा जा सकता है। किसान मोती का उत्पादन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस मौके पर कृषि समन्वयक हरिशंकर सिंह, रंजन पांडेय, किसान सलाहकार अरुण कुमार कश्यप, विजय शर्मा सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मी एवं किसान उपस्थित थे।