सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहियां गांव से गायब दो नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया।
बतादे कि गत बुधवार को कोचिंग के लिए घर से निकली दो सहेलियां रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। इस मामले को लेकर गायब दोनो सहेलियों के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे गांव की ही एक महिला द्वारा शादी की नीयत से अपहरण किए जाने की बात बताई गई थी।
सोमवार की सुबह स्थानीय थाने की पुलिस दोनों छात्राओं को फरीदाबाद से लेकर पानापुर पहुँची। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि दोनो छात्राओं को 164 के बयान के लिए छपरा न्यायालय भेजा गया है।