सारण जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा आज एक बार फिर से देखने को मिला. जब जिले के गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर बहोरा मठ के पास इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक से 80 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक शाम को सीएसपी बंद करने ही वाला था, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी सीएसपी में आए और सीएसपी संचालक को हथियार दिखाते हुए सीएसपी में ही दीवार के तरफ मुंह करके खड़ा कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
बदमाशों ने सीएसपी संचालक से जबरदस्ती कैश बॉक्स की चाभी लेकर सारा कैस निकालकर बैग में रख लिया और सीएसपी संचालक को धमकी देते हुए निकल गए. उस समय सीएसपी संचालक सीएसपी को बंद करने वाला था, इसलिए वहां कोई भी स्टाफ या ग्राहक नहीं था. इसका फायदा उठाकर अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद अपराधी बाइक से चुपचाप निकल गए. वारदात के बाद सीएसपी संचालक जबतक बाहर आता तब तक तीनों अपराधी निकल चुके थे.
मिली जानकारी के अऩुसार इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक नितिन कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बाल पर ₹80 हजार की लूट कर ली है.पीड़ित नितिन ने बताया कि वे गड़खा बसंत मुख्य मार्ग पर यह वारदात हुई है.एक अपाचे बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी सवार होकर आए थे।उसी ने घटना को अंजाम दिया है.वहीं सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू की है.