सारण :- जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के करही गांव में वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जबकि एक व्यक्ति को गोली कान छेद कर बाहर निकल गया
सभी घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराई जा रही हैं
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र करही गांव में मोहन चौधरी के घर पर अनिल राय , प्रमोद राय, सुदामा राय ,रोहित राय, अभिषेक राय, मनोज राय, ओम प्रकाश राय, विकास राय, दमन राय उर्फ़ मुन्ना राय, मनीष राय सभी रामपुर बिंदलाल मठिया थाना एकमा के रहने वाले हैं। ये सभी लोंग मेरे घर पर चढ़कर नीच जाति बताते हुए गाली गलौज करने लगे।
आरोप लगाया जाता हैं की परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कोशिश की गई ।
जिसमें लालबाबू चौधरी को गोली मारी गई गोली कान को छेदते हुए बहार निकल गई वही प्रमोद राय और रोहित राय मनोज चौधरी को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप सें घायल कर दिए गया।
बताया जाता हैं की हमले के बाद सभी बहोश हो गए।
आरोप लगाया गया हैं की सुदामा राय नें धारदार हथियार से मोहन चौधरी के ऊपर हमला किया है। पीड़ित ने बताया कि महिलाओं के साथ भी बतमीजी की गई है। घर में रखे गहने को भी लूट लिया गया है। घायलो को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां सभी का इलाज जारी है। पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।