सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मुख्य मार्ग एस एच 90 और एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ओवरलोड बालू लदे ट्रक के गुल्ला टूटने की वजह से लगा महा जाम।
आपको बता दें कि लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की लाइन लग गई थी। सुबह में आवश्यक कार्य करने एवं बच्चों के विधालय जाने में खाफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड बालू लदे ट्रक बिना किसी रोक टोक के चलने से प्रतिदिन जाम लगा रहता है जिससे आम आदमी को बड़ी ही परेशानियो का सामना करना पड़ता है वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए कारवाई करती है।