सारण :- जिले के नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में पुजारी महंत दास की हत्या एवं मंदिर से चोरी की गई मूर्ति के कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।
इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नगरा ओपी थाना क्षेत्र में गत 5 अप्रैल को राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में पुजारी महंत दास की हत्या एवं मंदिर से चोरी की गई मूर्ति के मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर अनुसंधान किया जा रहा था। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध युवक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के भगवानपुर सिमरा गांव निवासी शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गई तो उसने इस मामले मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं रामजानकी मठ में हत्या और चोरी के मामले को स्वीकारते हुए इसमें संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का भी नाम बताया।
मंदिर से चोरी की गई सामान,एवं चोरी के मोबाइल बरामद।
गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर मंदिर से चोरी की गई सामान, और चोरी के मोबाइल बरामद किया गया। उसने बताया कि मुजफ्फरपुर के विवेक ज्वेलर्स के मालिक विवेक कुमार भी इस घटना में शामिल हैं। जिसे चोरी के सामान के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि मठ में चोरी के दौरान पुजारी महंत दास के द्वारा इन लोगों को पहचान लिया गया था। उसी को लेकर मठ के पुजारी महंत दास की गला दबाकर यह लोग हत्या कर दिए थे। वही इन लोगों के पास से चोरी के सामान भी बरामद हुई है। अभी पुलिस कांड का अनुसंधान कर रही है।