
सारण :- जिले के पानापुर थाना प्रखंड के भोरहा गांव में दो पड़ोसियों के बीच सोमवार की रात जमकर मारपीट हो गई जिसमे दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चो को लेकर दोनो पड़ोसियों के बीच विवाद शुरू हुआ उसके बाद में हिंसक हो गया और दोनों पक्षों के जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट की इस घटना में घायलों की पहचान प्रियंका कुमारी, रीता देवी, सुनैना देवी ,जयंत कुमार ,निखिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सहित चौदह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को घायल अवस्था में इलाज के लिए पानापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज हुआ।
मारपीट के इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।