सारण डेक्स :- दाउदपुर थाना पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक टेम्पू से अवैध देशी शराब की खेप लाई जा रही है।
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने उक्त टेम्पू पर लदे 260 ली० देशी शराब बरामद कर टेम्पू को जप्त कर मौके पर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला का राजकुमार चौधरी का पुत्र राहुल कुमार चौधरी एवं नगर थाना क्षेत्र के करिमचक का मो0 नजीर का पुत्र मो0 सनउल बताया जाता हैं।
इस मामले में दाउदपुर थाना में 20 दिसंबर को कांड सं0-282/24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
दाउदपुर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० नवलेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० अभिनन्दन कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।