सारण डेस्क: सारण जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र के हंसराजपुर में एनएच 331 पर अनियंत्रित मारुति वैन ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। घटना बुधवार की शाम चार बजे हुई। घटना में जख्मी साठ वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
मृतका गांव के ही फूलना साह की पत्नी सूर्यमुना देवी बताई जाती है। जख्मी भगमनी देवी, आनंद व आशीष कुमार को पीएचसी जलालपुर में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया है। उमेश राय व नागेंद्र बिहारी चौबे का इलाज पीएचसी जलालपुर में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मारुति वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वैन भी जब्त कर ली गयी है। इधर, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल छपरा भेजा। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए थे। स्थानीय लोगों ने मारुति वैन चालक की पिटाई भी की है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। साथ ही चालक को उपचार के लिए रेफ़रल अस्पताल बनियापुर भेजा गया। भीड़ को रौंदते हुए ट्रैक्टर में मारी टक्कर घटना के विषय में बताया जाता है कि ईंट से लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुछरी से हंसराजपुर की ओर आ रहा था। तभी एक बाइक सवार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार युवक आंशिक रूप से जख्मी हो गया था। बाइक सवार युवक को जख्मी देख भीड़ इकट्ठी हो गयी थी। बाइक सवार युवक को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाने की बात चल रही थी। इसी समय मारुति वैन चालक तेज गति से आया व भीड़ को रौंदते हुए ईंट से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। जख्मी युवक को देखने के लिए खड़े आधा दर्जन लोग अनियंत्रित मारुति वैन की चपेट में आ गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर कोहराम मच गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। इधर, वृद्ध की मौत के बाद परिजन काफी दुखी हैं। स्थानीय दीपू चतुर्वेदी, दुर्गेश कुमार सहित कई लोगों ने मृतका के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि देने की मांग की है।