सारण :- दिघवारा थाना को बुधवार को गुप्त सूचना मिली की एक उजला रंग का स्कॉर्पियो पर सवार नट गिरोह जो लूट की योजना से छपरा से मटिहान होते मधुकन चेक पोस्ट के रास्ते सोनपुर जा रहे हैं।
उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुकन चेक पोस्ट के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग को देख एक चार पहिया वाहन गाड़ी धुमा कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया।
तलाशी के क्रम में पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो से 01 देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतुस, 09 बकरी, 01 कटर, 02 चाकू बरामद कर स्कॉर्पियो को जप्त करते हुए 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० रईस का पुत्र मो० जफरूद्दीन उर्फ शाहरूख,एवं मो० शाहबुद्दीन का पुत्र मो० अरमान उर्फ लल्लू , दोनों साकिन थाना फुलवारीशरीफ, जिला- पटना। और राजू नट का पुत्र चंदन नट साकिन थाना- खगौल, जिला- पटना। तथा सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव का स्व० चपरासी नट उर्फ चपल नट का पुत्र मुकेश नट, उर्फ अकेला राठौर के रूप में हुई है।
इस संदर्भ में दिघवारा थाना में कांड सं0-431/24 धारा-310(4) (5)/281/125/132 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
थानाध्यक्ष दिघवारा अंकित कुमार, प्र०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, सि०/1119 सदानंद कुमार, सि०/990 रामानुज कुमार महतो एवं दिघवारा थाना के अन्य कर्मी।