सड़क निर्माण के लिए भूस्वामी स्वेच्छा से करेंगे भूदान
सारण :- पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी बुधन राय के आवास पर गुरुवार को सरपंच मंजू देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई।
बैठक में टोले के लोगो को आवागमन में हो रही दिक्कतों पर व्याप्त चर्चा की गई।
बताते चले कि मही नदी के पश्चिमी छोर पर स्थित इस टोले के लोगो को पगडंडी के सहारे ही आना जाना रहता है। बरसात के दिनों में तो परेशानी और बढ़ जाती है। अगर किसी की तबीयत खराब हो अथवा प्रसव पीड़िता को चिकित्सक से दिखाना हो तो फिर खाट का सहारा लेना पड़ता है।
लोगो को हो रही इन परेशानियों के मद्देनजर पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि डॉ.अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन की पहल पर हुई इस बैठक में टोले को मही नदी के पूर्वी छोर से गुजरनेवाली मुख्य सड़क से जोड़ने का निर्णय लिया गया।बैठक में सड़क का नक्शा बनाया गया एवं सड़क निर्माण में जमीन पड़नेवाले भूधारको से सहमति ली गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस फैसलों से सीओ एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, वार्ड सदस्य मदन कुमार ओझा, पप्पू कुमार, रामअयोध्या राय, महेश पांडेय, पंडुक राय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।