छपरा, सारण
माँझी प्रखंड के इनायतपुर पंचायत लहमाड़ी गांव में मिशन इंद्रधनुष के तहत शनिवार को बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने व टीका लगाने पहुंचे कर्मियों का लोगों ने विरोध कर दिया। पोलियो कर्मियों ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया मगर लोग नही माने, जिससे कर्मी बच्चों को बिना दवा पिलाए हीं लौट गए।
इस संबंध में लोगों ने बताया कि आजादी के लंबे अरसे के बाद भी हमारे गांव में पहुंचने के लिए सड़क नही है, जिससे खेत व पगडंडी से होकर लोग गांव में प्रवेश करते हैं या बाहर निकलते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है। चारो तरफ पानी भर जाने के कारण गांव टापू की तरह बन जाता है। गांव के बच्चे स्कूल नही जा पाते। गांव में जब कोई बीमार होता है तो उसे अस्पताल ले जाने में भी परेशानी होती है। सड़क नही होने के कारण इस गांव के युवक व युवतियों की शादी करने में भी दिक्कत होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे गांव में पहुंचने के लिए सड़क की व्यवस्था नही होती तब तक हम अपने बच्चों को पोलियो का ड्रॉप नही पिलवाएंगे अथवा टीका नही लगाने देंगे। वहीं आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। लोगों ने बताया कि लहमाड़ी गांव की आबादी एक हजार से अधिक है। अभी तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क देने का केवल आश्वासन दिया जाता रहा है मगर गम्भीरता से किसी ने प्रयास नही किया।