सारण :- जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा सभागार में प्रखंड पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू के अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई।
बैठक में प्रखंड स्तर के अधिकारियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में बीडीओ मो.आसिफ, सीओ रविशंकर पाण्डेय, एमओ अजीत कुमार, मुखिया बच्चालाल साह, धर्मेन्द्र कुमार मांझी, अशरफ अली, इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, सत्येन्द्र सिंह, बीडीसी संजय सिंह, राजेश यादव, रणधीर यादव, चुनमुन बाबा, सरपंच दीपक सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में मशरक प्रखंड के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से मृत के परिजनों को सहायता देने पर चर्चा की गई।
सभी आश्रितों को सरकारी सहायता दिलवाने में जो भी कागजी दिक्कत हो उस पर तत्काल अपने से सहायता कर दिलवाने की बात बताई गयी वही सभी ने एक स्वर में सभी आश्रितों को अपने स्तर पर निजी मदद और बाजार क्षेत्र में भिक्षाटन कर मदद करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि सभी को निजी स्तर और भिक्षाटन कर एकत्रित चंदा की राशि मदद में दी जाएंगी। वही सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और सरपंचों ने अपने तरफ से भी मदद देने की बात बताई।